मेरे चंद सफ़ेद बाल

मेरे चंद सफ़ेद बाल

मेरे चंद सफ़ेद बाल

मेरे चंद सफ़ेद बाल

Date

Oct 17, 2020

Category

Good Reads

सुनिये मेरी कविता, उम्मीद है आप को पसंद आएगी..

मेरे सिर पर दिखते है, ये चंद सफ़ेद बाल,
मुझे मेरे वजूद से मिलते है।
बखूबी निभाया मैंने जिम्मेदारियों को
एहसास ये कराते है।

पार कर उम्र का एक पड़ाव,
दुजे पड़ाव को जी रही हूँ,
पार कर उम्र का एक पड़ाव,
दुजे पड़ाव को जी रही हूँ,
कभी नीम, कभी शहद सी,
घुट घुट जिंदगी पी रही हूँ।

मेरे सिर पर दिखते यह चंद सफ़ेद बाल,
गवाह है मेरे खुशगवार लम्हो के, गवाह है मेरे ग़मगीन आँसुओ के।
एक उम्र बिता दी मैंने जिनके लिये,
गवाह है मेरे उलझे- सुलझे रिश्तों के,
नहीं होता अब जद ओ जहद,
इन्ही नकली रंगो के पीछे छिपाने की।

नहीं जरूरत मुझे मजबूरन,
बढ़ती उम्र की कम बताने की।
जाने कई तजुर्बे समेटे खुद में,
बेख़ौफ़ यह लहराते है,
मुझको यह मेरे यह चंद सफ़ेद बाल,
यकीन मानो बहुत भाते है।

- मंजू भिमानी


Blogs

Explore Latest Industry Insights

Explore Latest Industry Insights

Explore Latest Industry Insights

Explore Latest Industry Insights

Get In Touch

Get In Touch

Get In Touch

Get In Touch

Get In Touch

Get In Touch

Copyright @2025 Vocal Every Pal

Copyright @2025 Vocal Every Pal